कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने फि‍र बुलाई बैठक; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे केस

By: Pinki Tue, 16 Mar 2021 07:55:58

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने फि‍र बुलाई बैठक; केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे केस

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में 78% से ज्यादा नए मामले इन्हीं पांच राज्यों में पाए गए हैं। 85 दिनों बाद देश में 26,291 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में 118 लोगों की मौत भी हुई है। मौजूदा वक्‍त में देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 14 लाख को पार कर गया है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 17 मार्च को मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में कोविड-19 (Covid-19) से पैदा हुए हालात एवं टीकाकरण अभियान के मुद्दों पर चर्चा होगी।

आपको बता दे, प्रधानमंत्री समय समय पर मुख्‍यमंत्रियों के साथ बातचीत करते रहे है। प्रधानमंत्री ने इस साल जनवरी महीने में टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। तब उन्‍होंने 3 करोड़ स्‍वास्‍थ्‍य और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के टीकाकरण का लक्ष्‍य रखा था। मौजूदा वक्‍त में यह अभियान 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कवर करने के दौर में चला गया है।

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लोगों की लापरवाही से मामले बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 80% से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं। इसकी मुख्य वजह लोगों का कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जोर दिया कि मास्क लगाने और एक-दूसरे से दूरी बनाने जैसे उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए। इसका पालन टीके की उपलब्धता होने के बावजूद किया जाए। वह संसदीय सौंध में अति-विशिष्ट परामर्श के लिए छठे व्यापक स्वास्थ्य शिविर में बोल रहे थे।

अब तक दी गई कोविड वैक्‍सीन की तीन करोड़ से अधिक खुराकें

कोविड टीकाकरण अभियान के 59वें दिन सोमवार को भारत एक अहम मुकाम पर पहुंच गया। भारत ने लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की 3 करोड़ से ज्यादा खुराकें दे दी है। इनमें से 18 लाख से ज्यादा खुराक सोमवार को दी गईं। सोमवार शाम 7 बजे तक कुल 3 करोड़ 17 लाख 71 हजार 661 खुराकें दी जा चुकी हैं। लाभार्थियों में 74,08,521 स्वास्थ्यकर्मी को पहली खुराक, 43,97,613 स्वास्थ्यकर्मी को दूसरी खुराक, 74,26,479 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक और 13,23,527 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक शामिल हैं।

लौट रही पाबंदियां

देश में कोरोना संक्रमण का एक बार फिर विकराल रूप ले रहा है। इससे पहले ही अलग-अलग राज्यों ने कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, रेस्तरां और स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे। यह घोषणा राज्य सरकार ने सोमवार को की। सरकार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर इन प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक एकत्रीकरण को मंजूरी नहीं दी जाएगी, जबकि विवाह समारोह में 50% से अधिक लोगों को अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

पंजाब में 10वीं, 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं स्थगित

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को राज्य में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाओं को एक महीने के लिए टालने की घोषणा की। पीएसईबी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं अब नौ अप्रैल के बजाय चार मई से शुरू होंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी, जो पहले 22 मार्च से शुरू होनी थीं। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मई को समाप्त होंगी। पीएसईबी नियंत्रक (परीक्षा) जनक राज के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की तीन घंटे की परीक्षा क्रमशः 10 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com